सबके जेहन में एक ही सवाल है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि तलाक-तलाक कहने के बाद फिर चांद लोट आया फिजा के पास। यह प्रेम है? अब इस पर कोई विश्वास करने को राजी नहीं। यह कोई सौदेबाजी है? लोग अपनी-अपनी तरह से अटकलें लगा रहे हैं। चांद-फिजा के किस्से में इतने मोड़ आए हैं कि अब इसे कोई गंभीरता से नहीं लेता। यह सिर्फ चैनलों और अखबारों में समाचार के बीच स्ट्रेस बस्टर का काम करता है। हो सकता है कि अब इस कहानी में कोई और मोड़ आए। एकता कपूर के सीरियल्स की तरह अब चांद-फिजा सीरीज के पाठकों और दर्शकों में भी यह जिग्यासा है। चांद क्यों लोटा? दोनों ने चुपचाप अचानक शादी क्यों की? शादी के बाद फिर अचानक चांद गायब क्यों हुआ? गायब होने के बाद उसने लंदन से फोन कर फिजा को तलाक-तलाक क्यों कहा? इन सब सवालों के जवाब आपकों मिलेंगे मगर ब्रेक के बाद। बस देखते और पढ़ते रहें चांद-फिजा की यह सीरीज। यह समाचार भी है और रियल्टी शो भी? आपको इसमें किसका अभिनय ज्यादा पसंद आया हमें अवगत कराएं। आप अपनी टिप्पणी नीचे टिप्पणी के कॉलम में दे सकते हैं? धन्यवाद...
No comments:
Post a Comment